Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मंदिरों में डकैती व चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 70 से अधिक वारदातों का खुलासा।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा सम्पत्ती सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं खुलासे हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) चित्तौडगढ कैलाश सांदु के सुपरविजन में एवं आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा के निर्देशन मे मदन लाल थानाधिकारी थाना निम्बाहेडा के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को अम्बामाता मन्दिर में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफतार किया गया। इनके कब्जे से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा, मिर्च पाउडर, रस्सी, लठ्ठ , 5 मोबाईल, 3 मोटर साईकिले बरामद की गई। इनके द्वारा अम्बामाता मंदिर में पुजारी को बन्धक बना तिजोरी तोडकर डकैती डाल कर नगदी व जेवरात लूटने की योजना बनाई गई थी। पुछताछ में उक्त गेंग ने 6 मोटरसाईकिले चोरी करना एंव मध्यप्रदेश व राजस्थान से करीब 63 मंदिरों के दानपात्र, मुकुट एवं छत्र चोरी करने की वारदात करना एवं करीब 18 स्थानों से रात्री के समय ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदाते करना कबुल किया। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई जिलों में अन्य वारदाते करना बताया है जिनसे पुछताछ जारी।

Don`t copy text!