ढावटा में सरपंच द्वारा सत्ता के नशे में मदहोश होकर लोगो पर गाड़ी चढाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, घटना निंदनीय- सांसद जोशी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने ढावटा में हुई दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी से ढावटा सरपंच राधेश्याम मीणा ने सत्ता के नशे में मदहोश होकर गांव के लोगो पर गाड़ी चढाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। यह घटना दुःखद, अमानवीय एवं निंदनीय है।
जिला पुलिस अधीक्षक व उच्चाधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष कार्यवाही करने व दोषी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।