Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-टीम जीवनदाता ने होली पर रात 11 बजे रक्तदान से मासूम की जिंदगी में भरा रंग।।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जहां पूरा देश होली का त्यौहार मनाकर रंग लगाकर खुशियां मना रहा था हर तरफ खुशियों के रंग ही रंग भरे जा रहे थे तभी टीम जीवनदाता के रक्तवीर अपने लहू का दान कर अनजान मरीज के जीवन मे रंग भर होली मना रहे थे।
शुक्रवार को जिला महिला एवं बाल अस्पताल में 4 दिन के नवजात बच्ची को रात 11 बजे ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता हुई परिजनों का ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप नही मिलने पर टीम जीवनदाता से मदद के लिए अनुरोध किया तो तुरन्त टीम जीवनदाता के रक्तवीर कोविड हेल्थ असिस्टेंट मधुसुदन शर्मा ने मासूम की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर नया जीवन दिया।
परिजनों ने कहा कि आज टीम जीवनदाता द्वारा हमारे परिवार में एक नया रंग भर दिया आपकी वजह से हमारी होली का त्यौहार रंगीन हो पाया।
टीम जीवनदाता की जीवन बचाओ मुहिम की काफी सराहना की गई
वही जब शनिवार को फिर उसी नवजात को ब्लड की आवश्यकता हुई तो फिर मानवता का जज्बा दिखाकर टीम के दिनेश सेन द्वारा रक्तदान कर जीवन बचाया गया।
साथ ही टीम के राजेन्द्र रैगर,मुकेश पुरबिया,गोपाल रेगर,रमेश रेगर,राहुल पुरबिया,शिवनाथ,दीपक साहू,सुशील धाकड़,रतन गुर्जर द्वारा होली के त्यौहार पर अनजान मरीजों की जिंदगी को रंगीन करने के लिए रक्तदान किया गया।

Don`t copy text!