Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चिकसी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में घोषणाओं की लगी झड़ी, भामाशाहों ने बच्चों के लिए खुलकर किया दान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकसी में 16 मार्च बुधवार को वार्षिकोत्सव उमंग 2022 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश लाल खटीक द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मनोहर लाल जाट, विशिष्ट अतिथि औंकार लाल जाट, गौरव सरगरा, रामप्रसाद सुथार, कविश शर्मा, गोविन्द जाट व गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। पंचायत के अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा, दीप्ति चारण, प्रतिनिधि गोपाल सोलंकी आदि उपस्थित रहें।
इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
वार्षिकोत्सव पर विद्यालय में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।
वार्षिकोत्सव में अध्यापकों ने विद्यालय विकास व बच्चों के उपहार में घोषणाओं की लगी झड़ी लगा दी।
जिसमें स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका मधु योगी ने अपनी सास की स्मृति में विद्यालय के 250 विद्यार्थियों को पानी की बोतलें वितरित की।
व्याख्याता चन्दा टेलर ने 25 विद्यार्थियों को पानी की बोतलें भेंट की।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रघुनाथपुरा के अध्यापक गोपाल सोलंकी ने दो विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर का सेट भेेंट किया।
बनस्टी की प्रधानाध्यापिका दीप्ति चारण ने 1100 रूपये नकद, गौरव सरगरा ने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में विद्यार्थियों के लिए 10 सेट टेबल स्टूल देने की घोषणा की।
बैंक प्रबन्धक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक सेट टेबल स्टूल भेंट करने की घोषणा की।
गोविन्द जाट के द्वारा 12 पानी के कैम्पर देने की घोषणा की।
विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु संस्था प्रधान गणेश लाल खटीक ने कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रूपये प्रति विद्यार्थी को पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की।
इसी क्रम में व्याख्याता चन्दा टेलर , व्याख्याता अनिता शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीतावल के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा ने 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपयें प्रति विद्यार्थी देने की घोषणा की।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थी जिनका प्रथम सूची में महाविद्यालय में प्रवेश होगा उनका शिक्षण शुल्क प्रदान करने की घोषणा की।
रामप्रसाद सुथार व औंकार लाल जाट द्वारा एक एक फर्नीचर सेट टेबल स्टूल देने की घोषणा की।
इसी अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा एक प्रतीक चिह्न विद्यालय को भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नटवर लाल टेलर व सत्यनारायण बारेठ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा व आभार चन्दा टेलर के द्वारा किया गया।

Don`t copy text!