वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर में होली के अवसर पर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया गया एवं रंगों का पर्व होली जिले भर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इसी के तहत गुरुवार साय दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में महंत राम नारायण पुरी प्रमोद भारती महाराज, पुजारी लाल सिंह व पंडित अरविंद भट्ट द्वारा मंत्रोचार के साथ होलिका दहन किया गया इसी तरह शहर के गांधी चौक, गांधी नगर, कुंभा नगर, प्रताप नगर, सेन्थी मधुवन सहित दर्जनों स्थानों पर शुभ मुहूर्त में होली का दहन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रूप से होली का पूजन किया इसके साथ ही गेहूं की फसल को भी होली की आग में देकर भोग लगाया गया इस दौरान गली मोहल्लों में उत्साहित युवाओं की टोलियां देखी गई।
Invalid slider ID or alias.