वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।राजस्थान भील समाज विकास समिति की बैठक समाज के जिला प्रभारी पन्नालाल भील के मुख्य आतिथ्य में उपखण्ड क्षेत्र के खेड़ी गांव में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से भील समाज मे व्याप्त कुरुतिया को मिटाने के लिए समाज के पंच पटेलों ने विस्तृत रूप से चर्चा की । मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पन्नालाल भील ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भील समाज अपने आप मे त्याग और बलिदान की सच्ची परिभाषा से परिभाषित करता है। आज दुनिया जब भी त्याग, बलिदान और मातृभूमि सेवा की बात करती है तो भील समाज को आदर के रूप में देखती । लेकिन भील समाज मे समय के साथ कुछ कुरुतिया पनप गयी है ।जिनमे विशेष रूप से समाज में शिक्षा का अभाव और लोगो मे शराब सेवन, मृत्युभोज, बाल विवाह जैसी कई कुरुतिया समाज के विकास में बाधक बनी हुई है । समाज में व्याप्त इन कुरूतियो को मिटाने के लिए जिला प्रभारी पन्नालाल भील ने बैठक में मौजूद सभी पंच पटेलों से अपील की। इस पर सभी पंच पटेलों सहित सभी समाज के लोगो ने समाज मे व्याप्त इन कुरुतिया को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया।
बैठक में तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल भील बुल व आसू राम पटोलिया, तहसील मंत्री रामचंद्र भील पारी, वरिष्ठ पदाधिकारी मोतीराम भील कांकरवा, भेरूलाल भील लुणेरा, टोलूराम भील झांझरो का खेड़ा, रेणमल भील खेडी सहित कई पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।