Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- जिले में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 से 27 मार्च तक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौरगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने बताया की पोषण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए पोषण अभियान अन्तर्गत 21 से 27 मार्च 2022 तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत 0-6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन एवं लम्बाई लिया जा कर पोषण ट्रेकर एप पर डेटा अपलोड किया जाना है। इस स्पर्धा में 0-6 वर्ष तक बच्चों के अभिभावक द्वारा पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से अपने बच्चे की लम्बाई / वजन का डेटा दर्ज करते ही बच्चे को एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्र पर आगनबाडी कार्यकर्ता एवं विद्यालय में अध्यापक द्वारा 0-6 वर्ष के बच्चों का डेटा दर्ज किया जा कर प्रमाण पत्र जारी किये जाएगें।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं एवं अन्य सहयोगी विभाग व जिले में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित खुशी परियोजना एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाएं भी अपनी भागीदारी देगी।

Don`t copy text!