Invalid slider ID or alias.

डुंगला-अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन पुराने प्राथमिक विद्यालय में हुआ। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संदर्भ व्यक्ति राधे श्याम गिरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा ने की मुख्य अतिथि भामाशाह कन्हैया लाल तातेड एवं श्रीपाल तातेड थे।
जानकारी में राजीव एन अग्रावत ने बताया कि समावेशित शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक – बालिका के अभिभावको से बालकों के कार्यकलापों के संबंध में परामर्श लिया गया। अभिभावक ने बालकों की विशेष कार्यकलाप एवं गतिविधि के बारे में बताया । इस कार्यक्रम में 98 बालक – बालिका एवंम 98 अभिभावकों ने भाग लिया । संदर्भ शिक्षक राजीव एन अग्रावत, केलारा चन्द्र धोबी, विशाल पारासर, नन्द किशोर आदि के द्वारा समग्र शिक्षा की समस्त गति विधियों के बारे में जानकारी दी गई। सामाजिक एवं शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा कर उसके पुनर्वास हेतू आवश्यक मार्ग – दर्शन दिया गया। सोनु प्रजापत के द्वारा फिजियो थैरेपी दी गई । स्थानीय भामाशाह कन्हैया लाल तांतेड़, श्रीपाल तांतेड़ के द्वारा बिस्किट पेन कॉपी बच्चों को दिया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी पंकज जारोली, सीताराम शर्मा, राम कला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!