वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भारत के रसायन शास्त्र के पितामहा तथा बामसेफ और बीएसपी के संस्थापक कांशीराम साहब के 88 वें जन्म जयंती के अवसर पर खटीक समाज धर्मशाला आसावरा में जन्म जयंती एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जन्म जयंती विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी तुलसीराम मांगलिया, जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमन सिंह काँकरवाल द्वारा की गई।
जन्म जयंती एवं विचार संगोष्ठी में बसपा सचिव राधेश्याम मेघवाल ने बहुजन नायक कांशीराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि कांशीराम साहब ने जीवन के अंतिम समय तक दलित पिछड़े दबे कुचले वर्ग के लिए जी जान से संघर्ष किया एवं बहुजन समाज पार्टी का गठन कर उत्तर प्रदेश में चार चार बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।
जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आव्हान किया है कि बहुजन समाज जन्मे संत महापुरुषों के सिद्धांतो पर चलते हुए समाज की सेवा करनी है। जिला अध्यक्ष अमन सिंह काँकरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उपस्थित जयंती विचार गोष्ठी में जिला महासचिव बालू नायक, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र बौद्ध, जिला संगठन मंत्री नारायण लाल बैरवा, बड़ी सादड़ी विधानसभा प्रभारी मोहम्मद हुसेन मंसूरी, नरेश खटीक, छगनलाल जटिया, पंकज खटीक, प्रकाश चंद्र सेन, प्रकाश चंद्र मेघवाल, बाबूलाल राठौड़, मिट्ठू लाल राठौड़, कलीराम राठोड, सूरज राठौड़, श्याम लाल भील, दिनेश चंद्र भील, मनीष रेगर, गणपत लाल भील आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।