Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की भी समीक्षा की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम पोसवाल द्वारा जन्म के समय लिंगानुपात, भ्रूण हत्या या अर्बोशन के कारण, एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं प्रसव की संख्या में अंतर, बालिका शिक्षा एवं पॉक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत प्राप्त प्रकरण इत्यादि पर चर्चा करते हुए पीसीटीएस सॉफ्टवेयर की रिपोर्टिंग में सुधार एवं नीजी अस्पतालो में हुए प्रसव के आंकडे भी प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये। एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं प्रसव की संख्या में आ रहा अंतर के सम्बन्ध में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के फिल्ड कार्मिको से सूचना उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये।
शिक्षा विभाग को विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार, शौचालयों को क्रियाशील एवं साफ रखने एवं यदि किसी विद्यालय में नवीन शौचालय निर्माण की आवश्यकता हो अथवा शौचालय मरम्मत की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर पोसवाल द्वारा पॉक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत जिले में कुल दर्ज प्रकरण पर चर्चा करते हुए, एफ आर किस स्तर पर किस कारण लगी की जानकारी पुलिस विभाग से ली गई है।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र कुल प्राप्त प्रकरण 182 जिनमें से से 175 परिवादों का अपसी राजीनामा कर निस्तारण किया गया तथा 07 परिवाद लम्बित है।
वन स्टॉप सेन्टर के आरम्भ से अब तक केन्द्र पर 427 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे से 357 परिवाद सीधें तथा 70 परिवाद महिला हेल्प लाईन से प्राप्त हुए केन्द्र द्वारा प्राप्त 427 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।
बैठक में सहायक निदेशक राकेश कुमार तँवर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजकुमारी खोरवाल, पुलिस विभाग बुद्धराज, श्रम विभाग मदन सालवी, शिक्षा विभाग (मा.) रामगोपाल जीनगर, शफीक शेख, शिक्षा विभाग (प्रा.) ज्योति स्वामी, महिला थाना सुशीला, पन्ना महिला समिति पदमा दशोरा, प्रयास संस्थान छवि शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर नीतु जोशी एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र सुमित्रा साहु आदि उपस्थित हुए।

Don`t copy text!