चित्तौड़गढ़-बाल योन शोषण, बाल तस्करी रोकथाम, बाल संरक्षण पर सेमिनार आज दो दिवसिय, पंचायत समिति सभागारमें शुरू हुआ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित दो दिवसिय कार्यशाला में पुलिस, शिक्षा, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, बाल संरक्षण, आसरा विकाश, किसोर न्याय बोर्ड, मानव तस्करी, रेल्वे पुलिस, चाईल्ड लाइन, ओपन सेल्टर होम, भगवती बाल ग्रह, ज्ञानदीप सेल्टर होम, जन साहस संस्थान, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, आदि विभागों, संस्थाओं, के अधिकारीयों की उपस्थिति में उच्च चेतना, सेमिनार का शुभारंभ हुआ।
केलाश सत्यार्थी द्वारा स्लाइड के माध्यम से बाल श्रम निषेध, बाल संरक्षण, बाल तस्करी पर अनेकों जागरूकता से संबंध जानकारी दी गई।
इस दोरान भोजराज सिंह, भुपेंद्र सिंह, अशोक कुमार मीना, श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, प्रवीण कुमार, सोनू महता, मुन्नी लाल मीना, रघुवीर सिंह, संतोष हेड कांस्टेबल, रानी कुमारी, तेजेन्द्र बेनीवाल, पिस्ता कंवर, डाक्टर हितेंद्र सिंह राठौड़, फ़ूल चंद्र गुसाईं आदि की उपस्थिति रही।
अनेकों विभागों के अधिकारियों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए बाल श्रम रोकथाम, बाल तस्करी, बाल संरक्षण कर अपने सुझाव एवं जागरूकता लाने, अपराधों पर चुप्पी तोडने, बाल योन शोषण, बाल दूरव्यवहार,एवं बाल तस्करी पर अपराध होकर सजा एवं जुर्माना, आदि पर जानकारी दी गई।