Invalid slider ID or alias.

डुंगला-पुलिस थाना मंगलवाड़ द्वारा शुक्रवार रात्रि में अवैध 8 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा किया जब्त वाहन चालक हुआ फरार।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा 11 मार्च को रात्रि 8 के लगभग पर गोकुल लाल डांगी उपनिरीक्षक आईसी थाना मंगलवाड मय पुलिस जाप्ता सउनि असराम, हेड कॉस्टेबल ललीत कुमार, कॉन्स्टेबल प्रकाश चन्द, मनोज, संदीप, संजय कुमार, पुरण सिह, थानसिह, भरत मय वाहन सरकारी चालक हीरालाल के थाने से अवैध मादक प्रदार्थ की कार्यवाही हेतु थाने से रॉयल गेस्ट हाउस के सामने चितौडगढ़ मंगलवाड से उदयपुर जाने वाले हाईवे रोड पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी पर चित्तौडगढ की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बरी इसुजू पिकअप चित्तौडगढ की तरफ से उसका ड्राईवर तेज रफ्तार से चलाता हुआ लाया। उक्त इसुजू पिकअप को चैक करने हेतु पुलिस जाप्ता द्वारा बावर्दी हाथ का ईशारा किया। इसुजू पिकअप के चालक द्वारा इसुजू पिकअप की पहले तो गति कम की एवं पुनः गति तेज बढा उदयपुर की तरफ भगा ले गया । उक्त इसुजू पिकअप में चालक सहित दो व्यक्ति बैठे नजर आये। जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया गया। मगर उक्त इसुजू पिकअप चालक व उसके साथी दोनों ही उक्त इसुजू पिकअप को मंगलवाड से उदयपुर जाने वाले हाईवे से नेगडीया की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडी कर भागे। जिनका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया। परन्तु फासला अधिक होने से एवं रात्री होने से एवं जंगल होने से उक्त दोनो व्यक्ति भागने में कामयाब हो गयें। उक्त इसुजू पिकअप को स्वतंत्र मौतबिरान के समक्ष चेक किया। बिना नम्बरी इसुजू पिकअप की बॉडी की तलाशी ली गई तो प्लास्टीक के काले रंग के कटटे भरे हुये पाये गये। जिनका मूह सुतली से सिले हुये होना पाया। सभी कटटो को खोल कर अन्दर भरे हुए सूखे भूरे रंग के अधकुचले चूरे को मन आईसी थाना एवं मौतबिरान ने सूंघा व परखा तो सभी ने अफीम डोडा चूरा होना बताया। उक्त बिना नम्बरी इसुजू पिकअप की तलाशी के दौरान उक्त कट्टो के अलावा और कोई संदिग्ध वस्तु या दस्तावेज या उक्त डोडा चुरा को परिवहन करने के सम्बन्ध में वैद्य अनुज्ञा पत्र या लाईसेन्स नहीं मिले। उक्त इसुजू पिकअप को अज्ञात चालक एवं उसके साथी द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के उक्त अवैध अफीम डोडा चुरा अपने कब्जे शुदा इसुजू पिकअप में भर परिवहन करना जुर्म धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट की खिलाफ वर्जी करना पाया जाने से अवैध अफीम डोडा चुरा से भरे प्लास्टिक के कट्टो को कब्जे पुलिस ले इसुजू पिकअप से मौतबीरान व पुलिस जाप्ते की सहायता से नीचे उतार कर गिनती की गई तो कुल 42 कट्टे हुऐ। जिनका ईलक्ट्रोनिक कांटे से तोल किया गया तो उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा मय वारदान के कुल वजन 08 क्विंटल 40 किलोग्राम हुआ। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा को व इसुजू पिकअप को उक्त अवैध अफीम डोडा चुरा के परिवहन के उपयोग में लिये जाने से बतौर वजह सबुत जप्त की गई। इस संबंध में पुलिस थाना मंगलवाड पर प्रकरण संख्या 41 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। जाकर उक्त प्रकरण का अनुसंधान कैलाश चन्द सोनी पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बडीसादडी के जिम्मे किया गया।

Don`t copy text!