Invalid slider ID or alias.

धनेश्वर महादेव में शिविर आयोजित, प्रधान देवेंद्र कंवर व दिव्यांग सोहेल मंसूरी ने पहली बार रक्तदान बने प्रेरणास्रोत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।रायका युवा शक्ति एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा धनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बढ़ चढ़कर क्षेत्र के युवाओं ने हिस्सा लिया शिविर में 30 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर शिविर की गरिमा बढ़ाई वही शिविर में इस मानवता को समर्पित शिविर में भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया वही समाज मे प्रेरणा का संदेश देने के लिए दिव्यांग सोहेल मंसूरी ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान एकत्रण महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर के डॉ भागचंद रैगर, डॉ सुरेश की टीम द्वारा हुआ
शिविर में चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व प्रधान चित्तौड़गढ़ प्रवीण सिंह राठौड़,पूर्व प्रतिनिधि प्रधान सुरेश जैन, मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, भदेसर प्रधान शुशीला कंवर आक्या, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल रायका,पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा,आसावरा सरपंच अशोक रायका,गोविंद रायका, आरुष रायका,हीरालाल रायका, रतिराम रायका,राधेश्याम रायका, देवीलाल रायका,शांतिलाल रायका, सुरेंद्र रायका सहित कई अतिथि उपस्थित रहे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
समाज के युवाओं ने हर वर्ष रक्तदान करने का संकल्प भी लिया

Don`t copy text!