वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग और शांति एवं अहिंसा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित निरंतर कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व शांति की ओर बढ़ते कदम के अंतर्गत जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा गांधी जनकल्याण पद यात्रा का आयोजन किया गया।
“गांधी जनकल्याण पदयात्रा” को शहीद स्मारक से मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट, डॉ. गोपाल सालवी, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रवक्ता शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा के बारे में संक्षिप्त संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( भूमि अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.गोपाल सालवी, प्रमोद कुमार दशोरा, जयारानी राठौड़ कमलेश पोरवाल, पार्षद रणजीत लोठ,कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत रहे।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट ने दांडी यात्रा के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि किस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी से पूर्व नमक सत्याग्रह प्रारंभ करके हमारी आजादी की पृष्ठभूमि तैयार की थी। कार्यक्रम के पश्चात गांधी जनकल्याण पदयात्रा शहीद स्मारक से होती हुई आचार्य महाश्रमण सेतु मार्ग से होती हुई दांडी यात्रा स्मारक कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंची जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला एवं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात दांडी स्मारक पर सभी आजादी के नायकों का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
उसके पश्चात कलेक्ट्रेट सर्किल पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर विश्व शांति की ओर बढ़ते कदम का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्काउट गाइड के युवा, स्कूली छात्र-छात्राओं के विभिन्न दल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे उनके शांति-अहिंसा और मानवता का संदेश दे रहे थे।
इस दौरान प्रमोद कुमार दशोरा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यक्रम, राज राजेश्वर चौहान सहायक निदेशक समग्र शिक्षा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़, कार्यक्रम प्रभारी एडीसी शंभूलाल सोमानी एवं प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र शर्मा ,प्रज्ञा जैन, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, स्काउट सीईओ चंद्र शंकर श्रीवास्तव, स्काउट लीडर ट्रेनर इंदूलाल आमेटा, वरिष्ठ पार्षद रणजीत लोठ, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल, कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, लीडर ट्रेनर इंद्र लाल आमेटा मौजूद रहे।
साथ ही प्रधानाचार्य स्वाति लड्ढा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, खेल प्रशिक्षक पारस टेलर, रतन लाल गुर्जर, व्याख्याता गोपेश कोदली, कालूराम खटीक,ओमप्रकाश छीपा, सत्य प्रकाश सांचौरा , सहित कई राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,व्याख्याता एवं अध्यापक शामिल रहे। शहीद स्मारक पर संगोष्ठी का संचालन स्काउट गाइड के सचिव देवकीनंदन वैष्णव ने किया एवं गांधी जन कल्याण यात्रा के समापन पर दांडी यात्रा स्मारक पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्ञान मल खटीक ने सभी का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक कार्यक्रम संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि आगामी 23 मार्च को स्वतंत्रता के नायक शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय सेमिनार कार्यक्रम होगा।