Invalid slider ID or alias.

विकास कार्यों से बदल रही चित्तौड़गढ़ शहर की तस्वीर सभापति और जिला कलक्टर ने लिया कई विकास कार्यों का जायजा

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। नगर परिषद और युआईटी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से शहर के लोगों को नित-नई सुविधाएं दी जा रही है।
शनिवार को नगर सभापति संदीप शर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, समाजसेवी प्रेम प्रकाश मुंदडा, युआईटी सचिव सी डी चारण आदि ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर कई विकास कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने हजारेश्वर महादेव पुलिया पर जाकर प्रस्तावित सबमर्सीबल ब्रिज की लोकेशन देखी। ब्रिज के लिए 12 करोड़ 50 लाख रूपए की डीपीआर बन चुकी है। ब्रिज का कार्य पूर्ण होने से भविष्य में बारिश के समय नदी ओवरफ्लो होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा एवं आवाजाही सुचारू रूप से संभव हो सकेगी।
नगर सभापति संदीप शर्मा और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल निम्बाहेडा रोड स्थित माथुर फ़ार्म हाउस पहुंचे जहां रेलवे अंडर पास हेतु मौका देखा। वे महेश्पूरम भी पहुंचे जहाँ अध्यक्ष राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के विजन अनुसार एक शानदार मल्टी परपस हॉल का निर्माण शीघ्र होने जा रहा है। सभापति संदीप शर्मा का कहना है कि सर्व सुविधायुक्त हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन शादी-ब्याह, इवेंट आदि हेतु रियायती दर पर आकर्षक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इससे शहरवासियों को काफी लाभ होगा। सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं एवं उन्हें समय पर पूरा करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

जुलाई 2022 तक पूरा होगा अपने आशियाने का सपना

शहर के ओछडी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत महत्वाकांक्षी 432 फ्लेट्स तैयार किए जा रहे हैं। जुलाई 2022 तक लोगों को फ्लेट्स अलोट करने का लक्ष्य रख कर यु आई टी काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 18.42 करोड़ रूपए बताई गई है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष युआईटी अरविन्द पोसवाल, युआईटी के अधिकारियों ने संवेदक की मौजूदगी में यहाँ वन-बीएचके और टू-बीएचके फ्लेट्स देखे। जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लेट्स का निरीक्षण किया एवं युआईटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और युआईटी के अधिकारी भंडारिया गाँव पहुंचे जहां युआईटी द्वारा प्रस्तावित सड़क जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव सी डी चारण, यूआईटी एक्सईएन रमेश बलाई, नगर परिषद एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज, यूआईटी एईएन मीनाक्षी वधवाणी, युआईटी एईएन ललित राजपूत, एराल सरपंच रविराज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!