वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत तिब्बत संवाद मंच ने चीनी सामग्रियों का विरोध कर 63 वा विरोध दिवस।
प्रदेशाध्यक्ष भारती वैष्णव के निर्देशन में चाइना को उसकी करतूतों के कारण आर्थिक कमजोर करने के लक्ष्य से विरोध करते हुवे मंच के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय अंबे नगर आशापुरा कॉलोनी में संपन्न हुई बैठक में प्रान्त सह सचिव राजेश जोशी ने अपने विचार रखे और आने वाले रंगोत्सव के तहत चाइनीज कलर का उपयोग नही करने की सलाह दी।
जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पूरी ने अपने विचार के साथ चाइनीज़ चीजो का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में रामनारायण धाकड़, अजय पूरी, प्रांत अध्यक्ष यशोदा ट्रेलर, महिला जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय, मीडिया प्रभारी मधु शर्मा, कविता टेलर, दमयन्ती मेनारिया, गीता उपाध्याय, सपना सोनी आदि उपस्थित थे।