चित्तौड़गढ़-पंजाब आम आदमी की जीत पर चित्तौड़गढ़ कार्यकर्ताओं में उमंग की लहर, स्नेह मिलन समारोह मनाया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आम आदमी पार्टी की पंजाब में होने वाली रिकॉर्ड तोड जीत पर चित्तौड़गढ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर स्नेह मिलन का आयोजन कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयां दी।
आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और उसमें से पंजाब में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई है। जिससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और जोश साफ देखने को मिल रहा है, उन्होंने बताया कि सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के सैकड़ों फोन आ रहे हैं और अब राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा के आम चुनाव 2023 के लिए पूर्ण जोश के साथ मैदान में उतरने की तैयारियां कर रही है।
अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी आती है तो विशेषकर राजस्थान की हर बेटी चाहे वह गरीब हो, अमीर हो, मध्यमवर्ग हो, किसी भी जाति, वर्ग एवं धर्म की हो के लिए निःशुल्क उच्च स्तर तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में बजट घोषणा से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 50 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा कर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को राजस्थान में आने का निमंत्रण और न्योता भेज दिया है जिससे आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रवेशद्वार खुल चुके हैं। अभियंता ने बताया कि राजस्थान, देश में बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा राज्य है उसके बावजूद भी हमारे राज्य की जनता को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है उन्होंने बताया कि उसके बावजूद भी सरकार का यह मानना होता है कि बिजली विभाग घाटे में चल रहा है। अभियंता ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर आम आदमी को 200 से 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, इसके बावजूद भी हम बिजली विभाग को मुनाफे में ला कर दिखाएंगे। जिससे हमारी पार्टी की साफ सुथरी नीति और साफ नियत का परिचय जनता को पता चल जाएगा और उसके बाद दिल्ली की तरह ही हम राजस्थान की जनता के दिलों पर भी राज करेंगे। हम आम आदमी के छोटे मोटे सभी काम काज करने से पीछे नहीं हटेंगे।