Invalid slider ID or alias.

पचुंडल स्थित गौशाला के गोवंश को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू ज़िला कलक्टर कर रहे निरन्तर मोनिटरिंग।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अभयपुर ग्राम पंचायत के पचुंडल स्थित गौशाला में कई गोवंश की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस गौशाला में रह रहे गोवंश को जिले के विभिन्न गौशालाओं में भेजने की कार्यवाही त्वरित गति से शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई ने जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान गौशालाओं में गोवंश का पर्याप्त रूप से देखरेख करने सहित साफ सफाई एवं रखरखाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में गौशालाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा उचित समाधान का आश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि पचुंदल स्थित गौशाला में गोवंश की मृत्यु के बाद गोवंश को ज़िले की विभिन्न गौशालाओं में शिफ्ट करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इस गौशाला में खुर पका-मुंह पका रोग के कारण कई गोवंश की मृत्यु हो गई थी। रोगग्रस्त गोवंश का उपचार किया जा रहा है और कई गोवंश ठीक भी हुए हैं।

Don`t copy text!