Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महेश वाटिका में भागवत महापुराण पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर आयोजक सोनी माहेश्वरी परिवार के प्रवीण दिलीप व पंकज सोनी ने भागवत महापुराण का पूजन किया।सुरेश झंवर प्रदीप काबरा सुरेश बांगड़ अजय बनवार विजय माली राजकुमार कुमावत लक्ष्मी नारायण डाड सत्यनारायण कुमावत आदि ने दिग्विजयराम महाराज का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।महाराज ने जरासंध वध सुदामा चरित्र की कथा विस्तार से सुनाई सुदामा कृष्ण की सजीव झांकी व भजन सुदामा चावल की पोट लेकर आये हैं। मोहन के द्वार पर श्रोता झूमकर नृत्य करने लगे।मेरे तो आधार सीताराम के चरणारविन्द भजन के माध्यम से उन्होनें भगवान की शरण में जाने के लिए प्रेरित किया। रामद्वारा मे कबूतरों को प्रतिदिन डाले जाने वाले चुग्गों के लिए श्रोताओं द्वारा 141111/-की राशि समर्पण करने के लिए संतश्री ने साधुवाद दिया।आरती में सुरेश ईनाणी श्याम न्याती रामेश्वरलाल काबरा ओमप्रकाश पोरवाल आदि ने भाग लिया। आयोजकों की ओर से समस्त पत्रकार बंधुओं जिला प्रशासन पुलिस विभाग पांडाल व्यवस्था भोजन निर्माण व वितरण संगीत सहायकों प्रसाद वितरण व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति मंच संचालिका लीला आगाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।कथाव्यास द्वारा यादवों के विनाश की कथा तथा भगवान कृष्ण के गोलोकधाम गमन व राजा परिक्षित के मोक्ष की कथा के साथ कथा का विराम हुआ।महाप्रसादी के साथ सप्तदिवसीय भागवतकथा का समापन किया गया।संपत कालिया ने आयोजक सोनी परिवार का अभिनंदन किया गया।

Don`t copy text!