वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने दल प्रभारी पूरणमल तेली वरिष्ठ अध्यापक एवं अन्य शिक्षक साथियों के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालीखेड़ा भूपालसागर के 50 बच्चों का सत्र 2021-2022 का तीन दिवसीय अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण कर आज लौटा। माया शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका के नेतृत्व में अमृतसर स्वर्णमंदिर, दिल्ली में क़ुतुबमीनार , राजघाट , राष्ट्रपतिभवन , पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री आवास, मेट्रो यात्रा आगरा में ताजमहल , लालकिला , सिकंदराबाद ( मुगलकालिन भारत की राजधानी ) ; मथुरा में श्री कृष्ण की जन्म स्थली , गोकुल मन्दिर ; वृंदावन में निधिवन , प्रेम मन्दिर , श्री बांके बिहारी मन्दिर , वैष्णो देवी मन्दिर तथा अन्तिम दर्शनीय स्थल मेहन्दिपुर बालाजी आदि विविध ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर की महत्ता रखने वाले स्थानों का भ्रमण कर जानकारी हासिल की और शैक्षिक महत्व को समझा। बड़े ही आनंद के साथ विद्यार्थियों ने इन स्थलों का अवलोकन किया तथा उनके ऐतिहासिक एवं एवं सांस्कृतिक महत्व को अपनी नोटबुक में लिपिबद्ध किया।