वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन। भारत में शिक्षा तो है लेकिन शिक्षा में भारतीयता नही है। ऐसे विचार आर एन टी कॉलेज में नई शिक्षा प्रणाली पर आयोजित शिक्षा में भारतीयता विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा एवम् संवाद के मुख्य वक्ता भरत राम कुम्हार ने कहे। प्रो भरत राम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि देश का भविष्य एवम् निर्माण उसकी शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर वसीम ख़ान ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्रगति में महाविद्यालय टीम का पूरा योगदान है। महाविद्यालय की छात्रा साहिना बानो के परिवार के चारो सदस्यों की मृत्यु हो जाने पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉक्टर वसीम ख़ान एवम् नीमा खान द्वारा 25000रुपए की सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर एस एन जाफरी, डॉक्टर अनिल गोठवाल, कृषि निदेशक सुनिल शर्मा, एल के दशोरा, आर आर नागर, पंकज चपलोत, देवेंद्र सिंह, श्रवण शर्मा, डॉक्टर मधु बाला शर्मा, कार्यक्रम का संचालन सरिता वैष्णव एवम् दिनेश लोहार ने किया।