डुंगला-सीएलजी मीटिंग का आयोजन थाना परिसर में मंगलवार को हुआ सीएलजी सदस्यों ने लिया भाग, रखे अपने विचार।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।सीएलजी मीटिंग आयोजन मंगलवार को डूंगला स्थित थाना परिसर में हुआ। जिसमें सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा सुझाव दिए।
जानकारी में डूंगला एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। सभी समाज के जनप्रतिनिधियों ने आपसी सौहार्द के तहत त्योहारों को मनाने का बरसों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए बताया कि सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ त्योहार को मनाते हैं हमें किसी से कोई किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने डूंगला बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर आवाज उठाई, उसी संदर्भ में एसएचओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अतिक्रमण सीमा की लाइनिंग करें, बाकी का काम पुलिस का है वह करेगी। इसी के साथ सदस्यों ने अपने सुझाव रखे की रेत के डंपर बिना कुछ ढके सरपट रोड पर दौड़ते रहते हैं जिससे रेत उड़ कर पीछे आने वाले वाहन चालको को चोटिल करती है उनको पाबंद किया जाए। वही खाखले की गाड़ी को शहर से निकलने के लिए समय पाबंद किया जाए। इस मौके पर एसएचओ ने कहा कि क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के वाहनों के साथ ही ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी तथा बिना हेलमेट लगाए व्यक्तियों के चालान बनाए जाएंगे। तथा समय-समय पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। जिससे फर्जी, चोरी के वाहनों के पकड़ में आने की संभावना रहेगी। इसके साथ ही वाहनों के नंबर प्लेटों पर सरपंच, उपसरपंच, अध्यक्ष या अपना नाम या अन्य प्रकार के नामो की नंबर प्लेट वाहनों पर लगी होती है। जिसको सरकार ने पूर्ण तरह प्रतिबंधित किया है। सभी उपस्थित सदस्य उक्त बात ग्रामीणों तक पहुंचाए की, नंबर प्लेटों से नाम स्टीकर हटा दें, अन्यथा चालान बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा बीट प्रभारी के माध्यम से घर-घर जाकर वाहनों की सर्वे की जा रही हैं। जिसमें ग्रामीण सहयोग करें। इसमें फर्जी वाहन चोरी का वाहन किसी भी प्रकार का मामला सामने लाने में ग्रामीण ही सहयोग कर सकते है।
इस मौके पर डूंगला थाने के एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा, कॉन्स्टेबल शिवदत्त के साथ थाने का स्टॉक सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।