वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार किसानों के हित के लिए निरंतर चिंतित है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी बानगी बुधवार को चित्तौड़गढ़ में देखने को मिली।विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसल खराब होने की सूचना मिलते ही राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति बोर्ड प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए किसानों के साथ संवाद किया एवं चिकसी, बिलोला, पञ्चतोला, सेनवा, रघुनाथपूरा आदि कई गांवों में करीब चार घंटे घूम कर खेतों में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कई किसानों से अपनी आपबीती से दोनों को अवगत कराया।