वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। धाकड़ सम्माज बस्सी क्षेत्र के सामुहिक विवाह सम्मेलन की श्री टुकड़ा माता बस्सी बांध पर समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।यह आयोजित होने वाला विवाह सम्मेलन नोवा सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान धाकड़ समाज वाटिका पालका में वैशाख सुदी 3 अक्षय तृतीया मंगलवार 5 मई 2022 को आयोजन करने का सर्व सहमति से करने का निर्णय लिया गया।
जिसमे 111 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया।
प्रथम जोड़ा तुलसी विवाह का रखने का निर्णय हुआ, तुलसी विवाह में बैठने वाले जजमान के लिए सर्व सहमति से बोली लगाई जाएगी प्रतिपक्ष जोड़े की राशि 25000 होगी दो सगी बहने होने पर कुल ₹5000 की छूट रहेगी जिन बालिका के माता एवं पिता नहीं होने पर निशुल्क विवाह करवाया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन दिन से 5 दिन पूर्व व 5 दिन बाद घर पर कोई भी विवाह नहीं करेगा यदि कोई भी घर पर विवाह करता है तो ₹51000 सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी में जमा करा कर विवाह सम्मेलन की रसीद प्राप्त करेगा।
धाकड़ समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम लाल धाकड़, रामचंद्र धाकड़, कालू लाल धाकड़, नारायण लाल धाकड़, जगदीश धाकड़, जगदीश चंद्र, प्रहलाद धाकड़, पुष्कर धाकड़, गीता लाल धाकड़, जगदीश धाकड़, देवाराम धाकड़, बालू लाल धाकड़, राधेश्याम, कालू लाल, भेरूलाल, मदन सहित समाजजन उपस्थित रहे।