वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आदित्य सीमेंट वर्क्स सीएसआर विभाग की ओर से 6 छात्रा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। और उन्हें आगे मंजिल के सफर के लिए शुभकामनाएं दी।
यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास केंद्र में मुख्य अतिथि लेडीज क्लब अध्यक्षा संध्या सिंह के आथित्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षा सिंह एवं उनके साथ आए सभी लेडीज क्लब सदस्यों ने खिलाड़ियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण ले रहे छात्राओं व महिलाओं का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी साथ ही साथ सीएसआर के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहन एवं धन्यवाद दिया।
उपमहाप्रबंधक सीएसआर कैप्टन मानविजय सिंह ने आश्वासन दिया कि आदित्य सीमेंट वर्क्स हमेशा की तरह निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है और भविष्य में भी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान सीएसआर प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास केंद्र में चलाए जा रहे हैं महिला कौशल विकास के बारे में जानकारी दी एवं टीम के सभी सदस्यों ने कंपटीशन कोचिंग की तैयारी के लिए उपस्थित सभी छात्राओं एवं महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया, साथ ही साथ विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं को कस्तूरबा विद्यालय नाहरगढ़ में शिक्षा के लिए प्रोत्साहन किया जहां पर निशुल्क रहने खाने के साथ ही शिक्षा प्रदान की जाती है