Invalid slider ID or alias.

जालमपुरा बिलोदा सहित कई गांवो के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुच जिला कलेक्टर को फसल खराबे को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में हुए फसल खराबे को लेकर बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुच किसान कोंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप जाट बिलोदा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप मुआवजे की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि 8 मार्च को करीब शाम 7 बजे बिलोदा, मीणो का कंथारिया, खोर, जालमपुरा, ओरडी, चिकसी, सहनवा सहित आस पास के सभी गांवो में भारी बारिश के साथ ही हुई ओलावृष्टि के चलते अफीम, गेंहू, लहसुन सहित अन्य फसलें खराब हो गई वही अफीम की फसल में ओलावृष्टि के कारण अधिक नुकसान हुआ है जिस पर तुरन्त गिरदावरी करवा मुआवजा ओर बीमा क्लेम दिलाया जावे ओर अफीम की फसल में छूट देकर राहत प्रदान की जावे।
इस दौरान जालमपुरा सरपँच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट, धर्म सिंह, विक्रम सिंह, भगतसिंह, सत्यनारायण, चरण सिह, लोभचन्द, रामपाल, महेन्द्र, जीवन, कमलसिंह, बलवीर सिंह सहित कई भूमिपुत्र मोजुद रहें।

Don`t copy text!