Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बेमोसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान को लेकर बोजुन्दा में सेकड़ो किसान एकत्र हुए जिला कलेक्टर ओर पूर्व विधायक ने पहुच व्यथा सुनी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
बेमोसम बारिश और ओलावृष्टि से अफीम ओर गेंहू, जो, मेथी, सरसो, इसबगोल सहित अन्य फसलों में भारी नुकसान को लेकर सहनवा सहित बोजुन्दा, पछतोली, बिलोला, रघुनाथपुरा, चिकसी, सावा, सेगवा, सेमलिया, चोथपुरा सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के किसान बोजुन्दा चोथपुरा रोड पर स्थित पुलिया के नीचे एकत्र हुए।
सहनवा सरपँच भेरूलाल सुथार ने बताया कि इस बेमोसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ जिसके मुआवजे को लेकर सभी गांवो से सेकड़ो की संख्या में किसान एकत्र हुए और तुरन्त गिरदावरी करवा मुआवजे की मांग की।
अफीम मुखिया शक्ति सिंह पस्तोली ने बताया कि अफीम की फसलों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है अधिकांश फसलें सम्पूर्ण नष्ठ हो गई, जिससे बचे हुए डोडा में से भी सरकार की पूर्ति हेतु कुछ भी अफीम निकलने की संभावना नही बची जिससे किसानों को पट्टे जाने का डर सता रहा है ऐसे में किसानों ने गिरदावरी करवा औसत में छूट दिलाने ओर अन्य दूसरी फसलों में मुआवजा दिलाने की मांग की।
सेगवा सरपँच किशन लाल शर्मा, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहु चिकसी सही बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुँचे।
किसानों के एकत्र होने की सूचना पर मौके पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिह जाड़ावत, कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे, जिनको किसानों ने पीड़ा सुनाते हुए कहा कि ऐसा 60 सालों में कभी नही हुआ ऐसा अभी हुआ है, जिस पर जिला कलेक्टर ओर पूर्व विधायक ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कि कहा कि चिंता करने की बात नही सरकार किसानों के साथ है, किसानों के लिए सरकार संवेदनशील है और कल शाम को ही सरकार से सर्वे के निर्देश मिल गए, हम सर्वे कार्य शुरू कर रहे है अफीम में जीतनी छूट मिल सकती होगी दिलाई जाएगी और अन्य जो फसलों में नुकसान हुआ उनकी भी गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाया जाएगा।
इस पर वहा मोजुद करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के सेकड़ो किसानों ने जिला कलेक्टर ओर पूर्व विधायक के आश्वासन पर तालिया बजाकर अभिनन्दन कर आभार जताया।

Don`t copy text!