Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-राजस्व मंत्री ने 23 दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की स्कूटी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
बनेड़ा।प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के आतिथ्य में कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2020-21 की अनुपालना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कॉलेज छात्र, छात्राओं तथा रोजगार के लिए अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए पात्र 23 दिव्यांगजनों को राजस्व मंत्री ने स्कूटी वितरित की।
सभी दिव्यांग लाभार्थी स्कूटी मिलने पर अत्यंत प्रसन्न नजर आये और सभी ने इस लोककल्याणकारी एंव संवेदनशील योजना की प्रशंसा की।
जाट ने इस दौरान प्रत्येक लाभार्थी से बात भी की। उन्होंने कहा की इससे उनके समय की बचत होगी तथा कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार सभी वर्गो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रत्येक लाभार्थी को हेलमेट भेंट कर एवं मुँह मीठा करवा कर अपने अपने घरों को भेजा गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता सत्यपाल जांगिड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत, हीरो मोटर्स से डीएसएम मोनिका एंव विभिन्न समाजसेवी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जनसमस्याएं भी सुनीः-
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यक्रम के उपरांत आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान किया।

Don`t copy text!