Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा /कोटडी-सीखें ज्ञान को बालकों तक पहुंचाएं: रेगर। एक दिवसीय क्लस्टर स्तरीय हिंदी पर्यावरण की कार्यशाला संपन्न।

वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@ श्री सूर्य प्रकाश तेली।

कोटडी। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी में आयोजित क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला हिंदी व पर्यावरण विषय आधारित संपन्न हुई। जिसमें कोटडी के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेडूराम रेगर‌ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सीखे ज्ञान को बालको तक पहुंचाएं ताकि कोरोना के कारण लर्निंग डिस्टेंस को कम कर सकें सरकार द्वारा कार्यपुस्तिका उपलब्ध कराई गई है उसका अध्ययन एवं मूल्यांकन सतत रूप से कराएं,प्रथम अवलोकन द्वितीय अवलोकन स्टार कार्यक्रम,रीडिंग कैंपेन, एवं समय-समय पर पोर्टफोलियो संधारण करें हर समय अपडेट रहें। सीखने का स्तर बना रहे बिहाइंड ग्रेड से ऐट ग्रेड तक लाना हमारी जिम्मेदारी है दो साल के इस लर्निंग गेप को पूरा करें। वही समग्र शिक्षा अभियान के संदर्भ व्यक्ति अनिल बांगड़ ने कार्यशाला के संबोधन में कहा कि शिक्षक नवाचारों को साझा करें, वैक्सीनेशन में जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई है वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं, वही संदर्भ व्यक्ति सत्यनारायण पटवारी ने कहा कि 9 मार्च से बालकों को गरम भोजन मिलेगा इसके लिए पूर्व तैयारी करें कुक कम हेल्पर के दोनों कोरोना वैक्सीन लग चुके हैं इसका प्रमाण पत्र लेने के बाद ही कार्य में लगाएं, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निशा सक्सेना ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से नवाचार आएगा इसे गंभीरता से लेवे, कोरोना से पिछड़े हुए बालकों को कक्षा स्तर के अनुरूप लाएं। शिविर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा ने प्रशिक्षण के बारे में प्रकाश डाला। दक्ष प्रशिक्षक युनूस परवेज़ मेवाती ने पर्यावरण शिक्षण में आने वाली कठिनाइयां, स्टार कार्यक्रम, रीडिंग कैंपेन, स्माइल 3.0 के तहत पोर्टफोलियो रिकॉर्ड संधारण करना क्विज प्रश्नोत्तरी, शिक्षा वाणी,शिक्षा दर्शन एवं कक्षा एक से पांच एसेसमेंट अपडेट रखने को कहा। अध्ययन में रोचकता किस प्रकार लाई जावे के बारे में कार्यशाला में समूह चर्चा के दौरान मंथन किया। वही हिंदी विषय के दक्ष प्रशिक्षक ममता शर्मा ने विभिन्न विधाओं से बालकों लाभान्वित करने के साथ ही बालकों का स्तर निर्धारण कर स्तर के अनुसार शिक्षण कार्य करने को कहा। वरिष्ठ अध्यापक मनोज शर्मा एवं जगदीश चंद्र तिवारी ने भी कार्यशाला में संबोधित किया इस अवसर पर कोटडी, रीठ,लसाडिया,सातोला का खेड़ा, उदलियास क्षेत्र के कक्षा 1 से 5 तक हिंदी व पर्यावरण अध्ययन कराने वाले शिक्षकों ने भाग लिया।

Don`t copy text!