Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-ई-मित्र प्लस परियोजना के तहत प्रशिक्षण आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ई-मित्र प्लस के अधिकाधिक उपयोग हेतु जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जागरूक छात्र/छात्राओं कों दिनांक 02.03.2022 से 10.05.2022 तक समस्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर प्रशिक्षण दिया जाना है जिससे कि एक कड़ी के रूप में ई-मित्र प्लस का प्रचार प्रसार हो सके एवं आमजन तक ई-मित्र प्लस परियोजना का लाभ पहुंच सके।
इसी कड़ी में दिनांक 02.03.2022 को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत सेमलपुरा पंचायत समिति-चित्तौडगढ, साड़ास पंचायत समिति-गंगरार, बालारड़ा पंचायत समिति-कपासन, रेवाड़ा पंचायत समिति-राशमी, गुन्दली पंचायत समिति-भूपालसागर, धीरजी का खेड़ा पंचायत समिति-भदेसर, किशनकरेरी पंचायत समिति-डूंगला, निकुम्भ पंचायत समिति-बडीसादडी, सतखण्ड़ा पंचायत समिति-निम्बाहेड़ा, आंवलहेड़ा पंचायत समिति-बेगूं, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति- भैंसरोड़गढ़ में कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के साथ ही ई-मित्र प्लस मशीन पर लगभग 80 ट्रांजेकशन की बढ़ोत्तरी देखी गई है।

Don`t copy text!