डुंगला-प्रशासन द्वारा प्राचीन धर्म स्थल को ध्वस्त करने के विरोध में मंगलवाड़ में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका किया प्रदर्शन।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। डूंगला बोहेड़ा मार्ग उपखंड प्रशासन द्वारा एवं सरकार की गलत नीतियों के कारण प्राचीन धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया था । उसी के विरोध में मंगलवार को मंगलवाड़ चौराहे के मुख्य बस स्टैंड पर बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया । तथा नारेबाजी की अशोक गहलोत तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी । इस संबंध में पूर्व में जिले एवं राज्य के सर्वोच्च जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और कड़े शब्दों में सरकार की गलत नीतियों की निंदा की। वही बताया कि कहीं न कही सरकार की उत्तरदायित्वता झलकती है। बड़ीसदड़ी विधायक ललित ओस्तवाल इस विषय को लेकर राजस्थान विधानसभा में भी क्वेश्चन पुट अप किया।
इस मौके पर बड़ीसादड़ी विधायक विधायक ललित ओस्तवाल, मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल, पूर्व विधायक छगन लाल सिसोदिया , मंडल महामंत्री अशोक सोनी मोरवन, विजय ओस्तवाल , सरपंच कुंदन मल खेरोदिया , किस्मत गुर्जर, सुरेश डांगी, शंकर पाटीदार जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन अहीर, गणपत छिपा, मोतीलाल ओसवाल, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री राकेश कोठारी व कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।