Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-धाकड़ समाज छात्रावास की बैठक संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा।प्रगतिशील धाकड़ समाज ट्रस्ट निंबाहेड़ा द्वारा संचालित धाकड़ समाज छात्रावास की द्वितीय बैठक बगदीराम धाकड़ की अध्यक्षता में छात्रावास परिसर निंबाहेड़ा में संपन्न हुई। छात्रावास समिति के मीडिया प्रभारी सागरमल धाकड़ ने बताया की समिति द्वारा सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिए गए।
पिछले 3 वर्षों से छात्रावास में एक भी बच्चा नहीं रहने के कारण इसकी साफ-सफाई और व्यवस्था हेतु इसमें शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए छात्रावास कनेरा निवासी भरत पिता गोपाल लाल धाकड़ को समिति द्वारा अनुबंध के आधार पर 5 वर्ष के लिए ₹22000 प्रति माह में दिया गया।
प्रतिवर्ष अनुबंध राशि में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। इस हेतु 6 माह की राशि चेक द्वारा अग्रिम प्राप्त कर ली गई है।
छात्रावास में रंग रोगन एवं पौधारोपण का कार्य अनुबंधकर्ता करेगा। इस हेतु छात्रावास समिति कोई भुगतान नहीं करेगी।
निंबाहेड़ा क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों द्वारा कोई भी सामाजिक व धार्मिक कार्य हेतु तीन दिन का शुल्क ₹5100 एवं 1100 रूप प्रति कमरा देकर संपन्न किया जा सकेगा।
निंबाहेड़ा शहर में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं अध्ययन करने वाले धाकड़ समाज के छात्र ₹1500 प्रति कक्ष, प्रति माह के शुल्क के साथ छात्रावास में रह कर अध्ययन कर सकेंगे। प्रत्येक कमरे में तीन- तीन छात्र रह सकेंगे।शेष कमरों का उपयोग संचालनकर्ता अपने अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ही कर सकेगा।
इस अवसर पर रामेश्वर लाल धाकड़, शौकीन धाकड़, अशोक धाकड़, निर्भय राम धाकड़, बाबूलाल धाकड़, शंभू लाल धाकड़, रामनारायण धाकड़, शांतिलाल धाकड़ राधेश्याम धाकड़, नंदलाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़ भटृकोटडी, मांगीलाल धाकड़ सेमलिया, रामनारायण धाकड़, रतन लाल धाकड़, देवीलाल धाकड़, डाढ़मचंद धाकड़, भरत धाकड़, राधेश्याम धाकड़ (डलां) एवं कई अन्य समाजजन मौजूद थे।

Don`t copy text!