वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
बड़ का अमराणा गांव में लम्बे समय से खस्ताहाल सड़क को आदित्य सीमेंट द्वारा संज्ञान लेते हुए सही करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
जानकारी के अनुसार बड़ का अमराणा गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क खस्ताहाल होने से ओर पानी निकासी नही होने से रोज वहा पानी और कीचड़ भरा रहता था जिससे ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस पर ग्रामीणों ने आदित्य सीमेंट सीएसआर हेड विजय कुमार सिंह के सामने समस्या को रखा इस पर सीएसआर हेड ने मौके पर पहुच समस्या को जाना और वास्तव में ग्रामीणों को हो रही खासी परेशानी को दूर करते हुए तुरन्त रास्ते की सफाई करवाई, उसके बाद वहा पानी निकासी के लिए नाली के रूप में सीमेंट के पाइप लगाए गए और भराव डलवा मार्ग को सुचारू किया।
लंबित समस्या पर त्वरित समाधान पर ग्रामीणों ने आदित्य सीएसआर हेड सहित टीम का आभार प्रकट किया।
इस दौरान सीएसआर हेड विजय कुमार सिंह, मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, कुकाराम डाँगी, लक्ष्मण सिंह चूंडावत, पप्पू डाँगी, रूपेंद्र सिह, लक्ष्मण सिंह उर्फ बंटी बन्ना सहित गांव के गणमान्य नागरिक मोजुद रहे।