वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 01 मार्च 2022 मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कपासन नगर में घोष संचलन निकाला जायेगा।
खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में सभी घोष केन्द्रों पर घोष संचलन निकलना तय हुआ हैं इसी क्रम में कपासन खण्ड के घोष वादकों द्वारा संचलन निकाला जायेगा। संचलन प्रातः सवाग्यारह बजे हास्पीटल मार्ग पर स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर क्रमशः शिवाजी चौक, भेरूजी चौक, पुराने राशमी रोड़, पायक मौहल्ला, सुनारिया मन्दिर, पीपली बाजार, चारभुजा मंदिर,ब्रह्मपुरी, कुम्हार मौहल्ला,लोडकिया चौक,खारी बावड़ी सौमानी मौहल्ला, श्रीनाथ स्कूल होकर पुराने हास्पीटल के सामने से गुजरता हुआ चुंगी नाके पर महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेगा।
तत्पश्चात वहां से उदयपुर रोड़ होते हुए पांचबत्ती स्थित स्वामी विवेकानन्द चौराहा,बस स्टैंड से अन्त में पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में समापन रहेगा।