अभयपुर पंचायत स्थित गौशाला में पहुंचे डीएम अन्य गौशाला में शिफ्ट किए जाएंगे स्वस्थ गोवंश रोगग्रस्त गोवंश के इलाज हेतु डीएम ने दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अभयपुर ग्राम पंचायत के पचुंदल के समीप चतुर्भुज जी का खेड़ा स्थित एक गौशाला में कई गोवंश के मृत पाए जाने की घटना के बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल रविवार को गौशाला पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार विपिन चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गोवंश के संरक्षण में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
जिला कलेक्टर ने रोगग्रस्त एवं स्वस्थ गायों को अलग-अलग रखने और स्वस्थ गोवंश को अन्य गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को रोगग्रस्त गायों का उपचार करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होंने गोवंश के चारा-पानी की व्यवस्था सुचारु रुप से करने हेतु भी निर्देश प्रदान किए। इधर मृत गायों का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है जिससे कि मृत्यु के कारण का पता लगाया जा सके। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गोवंश के संरक्षण में कोई लापरवाही न हो। मामले में जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्यवाही जारी है।