वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरकिया खुर्द कपासन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद महोदय सीपी जोशी, विशिष्ट अतिथि विधायक कपासन अर्जुन जीनगर रहे एवं अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने कि।
मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल गतिविधियां युवाओं को शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में भी योगदान देती है। खेल व्यक्ति को ऊर्जा प्रदान करता है, एकाग्रता का विकास करता है, टीम स्पिरिट को जागृत करता है एवं चुनौतियों का सामना करना सिखाता है। साथ ही सांसद जोशी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता टीमों एवं सभी युवाओं को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकमनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि कपासन विधायक अर्जुन जीनगर ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज का युवा खेल के माध्यम से कई उचाईयों को छू रहा है, युवाओं को निरंतर खेल गतिविधियों में स्वयं के विकास हेतु भाग लेना चाहिए और अपने अन्य युवाओं साथियों को भी खेल के प्रति प्रेरित करना चाहिए। साथ ही विजेताओं और समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का परिचय एवं जानकारी जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने दी। निर्णायक दल ने बताया कि 5 ब्लॉक बेगूं, चित्तौड़गढ़, कपासन, बड़ीसादड़ी, राशमी की उपस्थित वॉलीबॉल की टीमों में से तुरकिया (कपासन ब्लॉक)की टीम विजेता रही, बेगूं ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। वहीं कबड्डी में कपासन ब्लॉक की टीम विजेता रही एवं राशमी ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम का संचालन धर्मराज जाट राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू लाल जाट, उज्जवल दाधीच, मुकेश जाट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल तुरकिया खुर्द द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में स्थानीय मंडल के नना लाल, नारायण, मुकेश, रामेश्वर, रज्जाक, धनराज, सुनील,पूर्ण,शिव लाल एवं समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।