भीलवाड़ा /कोटडी-प्रधान सीता देवी ने बेटियों को 110 साईकिल वितरण कर, विद्यालय में कक्षा–कक्ष सहित मरम्मत करने की घोषणा की गई।
वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी @श्री सूर्य प्रकाश तेली
कोटड़ी।आज जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंडेर में आयोजित साईकिल वितरण प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान सीता देवी ने भाग लेकर सर्वप्रथम मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
छात्राओं को साईकिल वितरण कर बेटियों का हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि प्रधान माता सीता देवी का भव्य स्वागत किया गया।
प्रधान सीता देवी ने स्थानीय छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष व संपूर्ण बिल्डिंग की मरमत और पंडेर क्षेत्र के UPS जागोलाई विद्यालय में 5 अतिरिक्त कक्षा कक्ष की स्वीकृति करवाई गई।
साथ ही कार्यक्रम में पंडेर सरपंच मुकेश जाट, जिला परिषद सदस्य सांवरिया धाकड़, गौशाला अध्यक्ष पंकज शर्मा, बी. ओ जगदीश मीणा, पंडेर थाना अधिकारी स्वागत पांड्या, राधेश्याम शर्मा, विश्राम जाट, उदय लाल जी प्रजापत जीएसएस अध्यक्ष बेरी, मुकेश बैरवा, प्रधानाचार्य भगवान शर्मा, बालिका विद्यालय प्रधानचार्य सुनीता मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि गण,अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी तेजमल सैनी दी।