वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय युवा संसद में जिला स्तरीय युवा संसद में चित्तौड़गढ़ जिले में उज्जवल दाधीच ने प्रथम व लवेश गौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा युवा नेतृत्व के विकास व नए युग के बदलते भारत के बारे में युवाओ के विचारों को जानने एवं देश की नीतियों में युवा विचारों की भागीदारी के उद्देश्य से तीसरे राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन संपूर्ण देश में जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के माध्यम से किया जाएगा। इस हेतु देश में 150 जिला स्तरीय नोडल केंद्र बनाए गए, राजस्थान में छह नोडल केंद्र पर वर्चुअल माध्यम से युवा संसद का आयोजन 17 फरवरी से 19 फ़रवरी तक हुआ । प्रत्येक जिले के प्रथम एवं द्वितीय विजेता को राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उदयपुर नोडल केंद्र पर आयोजित युवा संसद में चित्तौड़गढ़ जिले से उज्जवल दाधीच ने प्रथम व लवेश गौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । दोनों प्रतिभागी ने दिनांक 25 फ़रवरी 2022 को राज्य स्तरीय युवा संसद में वर्चुअल माध्यम से चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
Invalid slider ID or alias.