Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा कोटडी- न्यायिक मजिस्ट्रेट का विदाई समारोह आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी @श्री सूर्य प्रकाश तेली।

कोटड़ी। न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट रूपेंद्र चौहान का प्रमोशन एवम् तबादला हुआ जो नये पद अतरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा के रूप में हुआ है जिनका आज एडवोकेट शिव भट्ट बीसीएमओ सुनील सोनी एडवोकेट मदन व्यास एडवोकेट दिनेश शर्मा एडवोकेट राजेश आचार्यआदि ने न्यायाधीश महोदय का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और विदाई दी।

Don`t copy text!