वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।14 वर्ष पूर्व लक्ष्मीपुरा बराडा से चोरी हुई मूर्तियां ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ पुणे मंदिर में स्थापित की।
राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा बताया कि वर्ष 2009 में अज्ञात चोरों ने मंदिर से रजत की राधा रानी बेकुंडी माता की मूर्ति व मुकुट चोरी कर अपने साथ ले गए व कुछ समय पश्चात पुलिस के हत्थे चढ़े पुलिस के द्वारा रिमांड पर लिए जाने पर अनेक स्थानों से चोरी करना स्वीकार जिसमे गांव के मंदिर से भी मूर्तियां चोरी करना स्वीकार करने पर पुलिस ने निशानेदही पर मूर्तियां बरामद की जो पिछले 14 वर्ष से ही न्यायालय में थी गांव के बुजुर्ग व अधिवक्ताओं की मदद से न्यायालय से लाकर पुनः मंदिर में स्थापित किया गया। ग्रामीणों ने कोर्ट परिसर से जुलूस के रूप में गांव पहुंचे जहा पर ग्रामवासियों ने भव्य रूप राधारानी का स्वागत किया अधिवक्ता लोकेश शर्मा, कन्हैया लाल वैष्णव, राकेश साहू, किशन लाल शर्मा, राष्टीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा, लक्ष्मीपुरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, ग्राम गौ रक्षा प्रमुख मुकेश लोधा,मंदिर सेवक, लाल दास वैष्णव, रमेश वैष्णव, लेहरू लोधा ,जोधू लोधा, चांदमल लोधा, नारायण लोधा , कमलेश लोधा , रमेश लोधा, मदन लोधा वह ग्राम वासी आदि।