वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के सहयोग द्वारा भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार के अधिनियम पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस एस.सी.आई. के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरूवार को पंचायत समिति बड़ीसादड़ी मे सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन कार्यक्रम किया गया, जिसमे 59 युवाओं ने भाग लिया जिनका शारीरिक मापदंड के बाद 20 युवाओं का चयन किया गया चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद 65 साल की उम्र तक स्थाई रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत व सहयोगी भर्ती अधिकारी लादुराम ने बताया कि आगामी भर्ती चयन कार्यक्रम 25 फरवरी, 2022 को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा। वे अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास, आयु 21 से 36 वर्ष, लंबाई 168 से.मी. वजन 56 से 95 किलो होगा, उनको चयनित किया जाएगा।
भर्ती के विषय मे 8078029369 पर अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं वे आशार्थी जानकारी के अभाव मे भर्ती मै शामिल न हो सके वे आगामी भर्ती चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति मैं जा सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एस.आई.एस. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों, पुरातत्व विभागों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में 10000 से 16000 रुपये पर रोजगार दिया जाएगा।