Invalid slider ID or alias.

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दुसरे दिन दी अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना विकसित होगी-अतिरिक्त जिला कलकटर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी को 1857 से लेकर 1947 तक के आजादी से जुड़े आंदोलनों एवं उनके महानायकों के बारे में जानकारी हासिल होगी, जिससे नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना विकसित होगी। यह बात आज मंगलवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरों, उदयपुर द्वारा सोमवार से आयोजित प्रदर्शनी के दुसरे दिन अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी ने कही।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण एवं नई शिक्षा नीति, स्वच्छ भारत मिशन, कोविड टीकाकरण अभियान सहित अनेक केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है, जिससे युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी और लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

जिले के 29 अस्पताल चिरंजीवी योजना में पंजीकृत-सीएमएचओ

प्रदर्शनी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 29 सरकारी एवं निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 3 लाख 47 हजार 359 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। जिले में अब तक 10 हाजर 599 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है तथा जिले में लगभग 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होंन कहा कि चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 241 शिविर लगाए गए गए है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए चलाएं जा रहें टीकाकरण अभियान के बारे में बोलते हुए कहा कि 69 प्रतिशत बच्चों को प्रथम डोज एवं 49 प्रतिशत बच्चों को सेकण्ड डोज लग चूकि है।

जिले में स्वनिधि योजना से 1551 लोग लाभांवित-अग्रणी जिला प्रबंधक पी.वी. सिंह

कोरोना काल में लघु उद्योग करने वाले कामगारों का उद्योग बंद हो गया था, उन्हे पुनः अपने उद्योग से जोडने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वनिधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में 1551 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह बात अग्रणी जिला प्रबंधक पी.वी. सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5 लाख 81 हजार 741 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2 लाख 96 हजार 904 एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 1 लाख 33 हजार 331 के साथ ही अटल पेंशन योजना से 35 हजार 781 लोगों का बीमा कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 2 लाख 63 हजार लोग लाभांवित-जीनगर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जिले में लगभग 2 लाख 63 हजार से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी चन्द्र प्रकाश जीनगर ने बताया कि 10 हजार से अधिक बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना सहायता योजना से 225 से अधिक लोगों को लाभ दिया गया है।

जिले में 574 सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना सहायक कृषि अधिकारी उद्यान

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर किसानों की आय बढ़ाने हेतु उन्नत कृषि तकनीक को बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी सहायक कृषि अधिकारी उद्यान विभाग सोनू कुमावत ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिले में 574 सौर ऊर्जा संयंत्रों की उद्यान विभाग द्वारा स्थापना की गई है, जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

शिक्षा सेतु योजना के अंतर्गत 2 हजार से अधिक किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं का नामांकन- सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग

राजस्थान में विद्यालय से ड्रॉपआउट बालिकाएं एवं महिलाएं किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गई थी उनको वापस शिक्षा से जोड़ने हेतु कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के लिए स्टेट ओपन से निःशुल्क परीक्षा दिलवाई जा रही है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार तंवर ने कहा कि इस योजना के तहत जिले में 2 हजार से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं का नामांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आरएससीआईटी प्रशिक्षण हेतु 1225 एवं आरएससीएफए प्रशिक्षण हेतु 174 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न सहित अन्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। सेंटर द्वारा वर्ष 2021-22 में 110 प्रकरण दर्ज किए गए जिनका शत-प्रतिशत निराकरण किया गया। इसी तरह महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र द्वारा 182 प्रकरणों में से 175 प्रकरणों का निस्तारण कर महिलाओं को लाभ दिलाया गया है।

पोषण अभियान के तहत 94 हजार से अधिक गतिविधियों का आयोजन-जिला समन्वयक

पोषण अभियान के अन्तर्गत जिले में सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में 94 हजार 172 सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है। यह जानकारी महिला बाल विकास विभाग की जिला समन्वयक समता भटनागर ने दी। उन्होंने कहा कि जिले में 574 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर न्यूट्री गार्डन विकसित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तग्रत जिले में 1 लाख 4 हजार 788 लाभार्थियों का पंजीयन कर उसमें से 96 हजार 563 लाभार्थियों को 15 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है।
प्रदर्शनी के दौरान उपरोक्त सभी विषयों पर वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के पश्चात उपस्थित महिलाओं एवं विद्यालय तथा महाविद्यालय के अलावा जीएनएम, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को विभाग की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में दुसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी, यूरोपियन इंटरनेंशन सिनियर सेंकेण्डरी स्कूल सेंती, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा, महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़, महात्मा गांधी राजकीय सिनियर सकेंण्डरी स्कूल, चित्तौड़गढ़, श्री कालिका ज्ञान केन्द्र, जीएनएम श्री सांवलिया जी अस्पताल, चित्तौड़गढ़ के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकर कर योजनाओं की जानकारी हासील की।

Don`t copy text!