Invalid slider ID or alias.

चन्देरिया कस्बे में सुने मकान से 7 मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा एक मुल्जिम गिरफ्तार कर 7 मंहगे मोबाईल बरामद किये।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।दिंनाक 19 फरवरी को प्रार्थि अनील कुमार पिता रामचन्द्र मोर्य निवासी बेलदा उतर प्रदेश हाल सुभाष कॉलोनी चन्देरिया ने रिपोर्ट पेश कि की दिनाक 05.02.22 को मै मेरे साथीगण मकान के लॉक लगाकर नौकरी पर हिन्दूस्तान जिंन्क गये। वहा पर मोबाईल ले जाना अलाउ नही होने से हम सभी मोबाईल हमारे कमरों में रख कर गये थे कि नौकरी से करीब 4 बजे शाम को वापिस रुम पर आये तो देखा की मकान का लॉक टूटा हुवा मिला व कमरो का सामान बिखरा हुवा मिला कमरे मे रखे 7 मंहगे एंड्रॉयड मोबाईल अलग अलग कम्पनीयो के जो वहाँ नही मिले जिनको कोई अज्ञात व्यक्ति कमरो का ताला तोडकर चुरा कर ले गये उक्त मोबाईलो के बिल पेश किये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान हैडकानि मेघराज मीणा के जिम्मे किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के निर्देशन में तथा थानाधिकारी चन्देरिया कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में मेघराज हैडकानि के साथ एक टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गए। गठीत विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित करते हुए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। गठीत टीम द्वारा घटना स्थल से आने जाने वाले संभावित रास्तो तथा आस-पास क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज लिये गये व उनका गहनता से विश्लेषण किया गया व तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पाया कि वारदात के संदिग्ध आरोपी घटनास्थल पर वारदात करने के लिये पैदल-पैदल उक्त घटना को कारीत करना ज्ञात आया जिस पर संदिग्ध नन्दलाल उर्फ नन्दा पिता प्रेमचंद सालवी निवासी चन्देरिया को डीटेन कर पुछताछ की गई उसने स्वंय ने अकेले उक्त वारदात करना व घटना में कमरों का ताला तोडकर 7 मेबाईल चुरा कर ले जाना कबूल किया। उक्त मुल्जिम को गिरफतार किया गया है। व मुल्जिम से चोरी किये हुए 7 मंहगे मोबाईले बरामद किये गये है। जिनकी किमत 1 लाख रुपये के करीब है। मुल्जिम से अन्य चोरीयों के बारे में पूछताछ जारी है जिससे और वारदाते खुलने की संभावना है।

Don`t copy text!