चित्तौड़गढ़-स्प्रिट से शराब बनाने वालों के विरुद्ध डीएसटी एवं थाना निकुम्भ की संयुक्त कार्यवाही 50 कार्टुन स्प्रिट निर्मित शराब व उपकरण जब्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अपराध गोष्ठी में प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत वर्षो में हई शराब दुखान्तिकाओ को मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में 21 फरवरी को जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह एवं यशवंत सौलंकी थानाधिकारी निकुम्भ को कुछ व्यक्तियों द्वारा स्प्रिट से शराब बनाकर जिले हाजा एवं राज्य से बाहर बेचने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर डीएसटी की सूचना पर यशंवत सौलकी थानाधिकारी निकुम्भ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निकुम्भ थानान्तर्गत बिलडी से निम्बाहेडा उदयपुर स्टेट हाईवे पर जाने वाली रोड पर भवरसिंह राजपुत निवासी बिलडी के खेत में कुए के पास दबिश दी तो मौके से गत्तों के कार्टन व प्लास्टिक की थेलियों में भरे हुए 50 कार्ट्न मिले। कार्टुनो को चैक किया गया तो वहाँ पुलिस टीम ने मौके से उक्त 50 कार्ट्नों में मिली 288 बोतल, 423 हाफ और 384 पव्वे वजह सबूत जब्त कर लिये। उक्त कार्यवाही को पुलिस त्वरित रूप से नहीं करती तो उक्त शराब के खुर्द बुर्द होने की पूर्ण सम्भावना थी। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ओमप्रकाश पिता नाथु कीर निवासी बिलडी के खेत पर दबिश देकर मौके पर मिली खाली 400 मैकडोल न. 1 पव्वे तथा 50 मैकडोल न. 1 की बोतल तथा 50 रोयल स्टेग को एवं शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी वजह सबूत जब्त कर लिया।
अभियुक्तगणों के खिलाफ पुलिस थाना निकुम्भ पर प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।