वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा द्वारा हाल ही में महाराणा प्रताप के विषय में दिये गये बयान के विरोध में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों व अन्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्री चैराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के माध्यम से राज्यपाल, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में कांग्रेस अधिवेशन नागौर में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुए संघर्ष को सिर्फ सत्ता के लिए बताया जबकि सर्वविदित है कि महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता व स्वाभिमान के लिए सुख -वैभव छोड़कर राष्ट्र रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
पूर्व में भी डोटासरा ने महाराणा प्रताप की महानता के विषय में भी गलत बयान दिया जिसका विरोध होने पर सफाई देनी पड़ी। इस प्रकार बार-बार महाराणा प्रताप के संबंध में डोटासरा के इस प्रकार के बयान से दुर्भावना व गलत मानसिकता उजागर होती है। साथ ही इनके शिक्षा मंत्री रहते सत्र 2020 की 9वीं से 12वीं कक्षा की पुस्तकों में भी महाराणा प्रताप महाराणा, महाराणा उदय सिंह व हल्दीघाटी के युद्ध के बारे में सही ऐतिहासिक तथ्यों को हटाकर गलत तथ्य जोड़ें गए इस संबंध में भी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में जौहर स्मृति संस्थान सहित मेवाड़ संभाग का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार से मिला था। महाराणा प्रताप के विषय में इतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का मामला यहां तक ही नहीं अनवरत जारी है जिससे कुत्सित षडयंत्र की बू आती है।
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही हो तथा इससे कोंग्रेस की छवि धूमिल होने से भी बचेगी।
इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सहदेव सिंह नारेला, करणसिंह बराड़ा, विजेन्द्र सिंह शेखावत, जौहर स्मृति संस्थान के शक्तिसिंह मुरलिया, मंगलसिंह खंगारोत, नरपतसिंह भाटी, श्री भूपाल शिक्षा समिति के प्रदीप सिंह नाहरगढ़, क्षत्रिय युवक संघ के विक्रम सिंह झालरा, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के अनिरूद्धसिंह भाटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तहसील चित्तौड़गढ़ के आदित्यवीर सिंह घटियावली, पुष्पेन्द्रसिंह चैथपुरा, चित्तौड़गढ़ नगर के जयपालसिंह शक्तावत, श्री राजपूत करणी सेना के भूपेन्द्र सिंह भाटी, भूपेन्द्र सिंह खोर, विरेन्द्र सिंह तोमर, कमलेन्द्र सिंह चैथपुरा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बृजेन्द्र सिंह भाटी, भंवरसिंह बेगूं, खुशबु सिंह, विजय सिंह, भंवरसिंह नेतावलगढ़, श्रीनाथसिंह तलाऊ, सुखवाल समाज के जिलाध्यक्ष रितिक ओझा, शैलेन्द्रसिंह चुण्डावत, भोजराज सिंह जावदा निमड़ी, खुमानसिंह आछोड़ा, क्षत्रिय पुरूषार्थ फाउण्डेशन के हर्षवर्द्धनसिंह रूद, रणजीतसिंह डगला का खेड़ा, भगवानसिंह मकनपुरा, जौहर क्षत्राणी मंच की निर्मला कंवर, राजकंवर, राजेन्द्र सिंह पायरी, रघुनाथसिंह ओछड़ी, फतहसिंह घटियावली, विनोद शर्मा, राकेश कुमार मीणा, रोहित, मुकेश धोबी, श्यामलाल विजयपुर, शक्तिसिंह राणावत, कर्नल रणधीरसिंह बस्सी, युवराज सिंह भाटियों का खेड़ा, शैलेन्द्र सिंह कानावत, विक्रमसिंह, किशनसिंह, विशनसिंह, जितेन्द्र सिंह राजोरा, बहादूरसिंह, तेजसिंह, आकाश, हिम्मतसिंह, बिट्सा, लक्सा, योगेन्द्र सिंह नारेला, कुलदीप सिंह, सुनिल बैरागी, गजेन्द्र सिंह, लोकेश सिंह, कन्हैयालाल, गजेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह सादी, प्रहलादसिंह, राघवेन्द्र सिंह भिचोर, आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।