वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर द्वारा ‘‘नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत’’ पर शहर में स्थित द्वारका धाम में 21 से 23 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को सांसद सी.पी. जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ व प्रधान देवेन्द्र कंवर ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी में आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद के सभी घटनाक्रमों को बखूबी से दर्शाया गया है जो आम जन के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय शीघ्र ही सुचारू रूप से प्रारम्भ होगा। उन्होंने नई शिक्षा निती, आत्म निर्भर भार, एक भारत श्रेष्ट भारत, बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं, तीन तलाक पर वार, 18 नहीं 21 की होगी बेटीयों की शादी उम्र के अलावा कृषि, स्वच्छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री गति शक्ति, कोविड टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए लाभ उढ़ाने की अपील की।
जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को खासकर युवा पीढी को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार ने नई शिक्षा निती 2020 लागू की है जो की महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहां कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वार अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए चलाई जा रही है। आवश्यकता इस बात की है कि उन योजनाओं का लाभ हम आमजन को कैसे प्रदान करें, इसके प्रयास करने की आवश्यक है। इस कड़ी में यह प्रदर्शनी एक महत्वपुर्ण प्रयास के रूप में साबित होगी।
प्रधान देवेन्द्र कंवर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित महिलाओं से कहां कि आप इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उढ़ावें।
प्रदर्शनी में वक्ता के रूप में बोलते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट एवं एडीपीसी प्रमोद दशोरा ने नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देने के लिए निति में किए गए प्रावधानों के बारे में तथा उपनिदेशक कृषि शिवराज जांगीड़ एवं सहायक निदेशक शंकरलाल जाट ने फसल बीमा योजना, मिट्टी परीक्षण सहित अनेक कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन के साथ साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जाएगी। मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में 09 जोन बनाए गए है उनमें आजादी का अमृत महोत्सव, इंडिया टोक्यो 2020, फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज, मैं फिट तो इंडिया फिट, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, तीन तलाक पर वार, 18 नही 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा कृषि, स्वच्छ भारत अभियान 2.0, जल शक्ति अभियान, देश की पहली स्क्रैप नीति, प्रधानमंत्री गति शक्ति, एक देश एक संविधान एक निशान एक बाजार, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन, बजट-2022-23 की मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
इस प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग, पंचायत समिति, कृषि एवं उद्यान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं बैंक द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को खेल सामग्री अतिथियों द्वारा वितरित की गई।
प्रदर्शनी में महिला बाल विकास विभाग चित्तौड़गढ़ शहर एवं ग्रामीण की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं सहायिका के अलावा पंचायत समिति भीलवाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी, राजकीय पुरूषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय, एएनएम टीसी सेंटर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (गोल प्याऊ, शहर), न्यू सीकर एकेडमी तथा शहिद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ के छात्र-छात्रा प्रदर्शनी का अवलोकर कर योजनाओं के बारें में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर सी.पी. जीनगर पर्यवीक्षा एवं बंदी कारागृह अधिकारी, कालुलाल सेन, छात्रावास अधीक्षक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शंकर लाल नाई सहायक कृषि अधिकारी, गोपाल लाल शर्मा अधीक्षक डाक, चरण सिंह यादव, इंस्पेक्टर डाक विभाग, राजकुमारी खोरवाल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी गोपाल वैष्णव, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की सलाहकार सोनल एवं स्वास्थ्य विभाग से योगेश कुमार शर्मा एवं कृष्णा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ शहर एवं ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षक राजेश्वरी वर्मा, संपत शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।