Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-एमबीबीएस में चयन होने पर वाल्मीकि छात्राओं का नेहरू उद्यान में किया स्वागत अभिनन्दन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अनुसूचित जाति, जनजाति महासंघ के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में वाल्भीकि समाज की दो बालिकाओं का एमबीबीएस में चयन होकर राजकीय कॉलेज में दाखिला होने पर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
जानकारी देते हुए नरेन्द्र लोठ ने बताया कि रविवार को नेहरू उद्यान में जिलाध्यक्ष कमल मीणा के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, जनजाति महासंघ द्वारा एमबीबीएस चयनित छात्रा हर्षिता खोखर, हर्षिता देसाई का उपरना ओढ़ाकर मोमेंटो देकर तथा उनके पिता को पगडी पहना कर, माता को शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
स्वागत उद्बोधन में संजय कोदली ने कहा कि बालिकाओं का चयन होने पर संगठन को गर्व हो रहा है। इनके चयन से वर्ग की अन्य बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर सत्यनारायण लोठ, सत्यनारायण रजक, निर्मल देसाई, शिवनारायण मल्होत्रा, मदन ओजस्वी, अनिल बारेसा, डॉ. गोपाल सालवी, रघुवीर कोदली, रणजीत लोठ, विश्वनाथ टांक, गणेश खटीक, रतनलाल सालवी, गणेश धोबी, राजेश कण्डारा, ललित टांक, मनोज लोठ, शिव कोदली, गोपेश कोदली, सुभाष घारू, तरूण लोठ, दिलीप बेनीवाल, देवेन्द्र पंवार, रामखिलाड़ी मीणा, राकेश घारु, राजेश मीणा, जीवन कोदली, मनोज राठौड, रणजीत घारू, अजय रजक, प्रभुलाल रेगर, सतीश अठवाल, हस्तीमल वीरवाल, नीता देसाई, रानी खोखर, संतोष लोठ, सुमन खोखर, नीलम पंवार, डिम्पल लोठ, मुकेश खोखर, अजय बेनीवाल अजय चौहान, युवराज घारू, श्यामलाल कण्डारा आदि उपस्थित रहे।
अंत में आभार सुरभि मीणा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमल मीणा ने किया।

Don`t copy text!