नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी द्वारका धाम में कल से सांसद, विधायक एवं जिला प्रमुख करेंगे उद्घाटन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर द्वारका धाम रिसोर्ट, अप्सरा टाकीज, राणा सांगा बाजार, चितौड़गढ में 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत शीर्षक पर आयोजित इस तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन 21 फरवरी, 2022 को प्रातः 11ः30 बजें सांसद सी.पी. जोशी, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला परिषद सीईओ अर्पणा गुप्ता एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा।
क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन के साथ साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जाएगी। मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में 09 जोन बनाए गए है, उनमें आजादी का अमृत महोत्सव, इडिया टोक्यो 2020, फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज, मैं फिट तो इडिया फिट, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, तीन तलाक पर वार, 18 नही 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा कृषि, स्वच्छ भारत अभियान 2.0, जल शक्ति अभियान, देश की पहली स्क्रैप नीति, प्रधानमंत्री गति शक्ति, एक देश एक सविधान एक निशान एक बाजार, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन, बजट-2022-23 की मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
इस प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग, बैंकिंग विभाग, पंचायत समिति, नगर परिषद, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मीणा ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। प्रदर्शनी के दौरान आयोजित तकनीकी सत्रों में अनेक विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे।