Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति व शिवसेना द्वारा श्रद्धा से मनाई गई शिवाजी जयंती।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति व शिवसेना द्वारा हिन्द स्वराज के संस्थापक, महान यौद्धा, कुशल प्रशासक, मेवाड़ कुलभूषण छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। कुलदीप पारीक ने बताया कि शहर स्थित मोक्षधाम के पास स्थित शिवाजी सर्किल पर पुराना ध्वज उतार कर नया ध्वज चढ़ाया गया व छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये व प्रसाद बांट कर सभी का मुँह मीठा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने कहा कि सपनों में ही औरंगजेब छत्रपति शिवाजी को देख डर जाता और नींद नहीं आ पाती जिन्होंने गुलाम भारत में हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की। आएसएस के धर्मपाल गोयल ने कहा कि जीजा बाई व गुरुजी के आशीर्वाद से उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने मुगलों पर विजय हांसिल की।
चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी मेवाड़ की ही खून है। अरिसिंह म, अजयसिंह ने दक्षिण में जाकर महाराष्ट्र बसाया। उनकी 17वीं पीढ़ी में छत्रपति शिवाजी ने जन्म लिया जो मेवाड़ का ही गौरव है। इनकी छापामार युद्ध से ही इन्होंने लगभग 100 से अधिक युद्ध जीते। मुकेश नाहटा व शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद ने प्रशासन से शिवाजी सर्किल पर शिवाजी की भव्य मूर्ति लगाने की मांग की। पूर्व में भी प्रशासन ने आश्वासन दिया था जिसे पूरा नहीं किया गया। इससे जनता में आक्रोश है। भविष्य में मूर्ति नहीं लगाने पर आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में संत विनोद यति, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, आरएसएस के विभाग शाशि प्रमुख धर्मपाल गोयल, विहिप के पूर्व विभाग अध्यक्ष योगेश व्यास, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, मराठा समाज अध्यक्ष रामनिवास गाजरे, विहिप गौरक्षा जिलाध्यक्ष गोपाल दाधीच, शिवसेना युवा जिलाध्यक्ष राहुल सोनी, विजय वैष्णव, विपूल सिंह, देवेन्द्र सिंह, मातेश्वरी सेवा समिति के भेरू शर्मा अर्पित, बाबू डांगी, पंकज लोट, मोहित बादल, संजय सेन, राहुल दीक्षित, आकाश भाटी, शुभम सेन, राहुल सोनी, आशु, रणजीतसिंह, लक्ष्मीनारायण लौहार, चांद, गोपेश, विक्रम, पंकज, आशुष सिंह, अक्षय, कमल फोर्ट, ईश्वर सिंह, राजेश वाल्मीकि, शशीकांत, युगल सोनी, सुन्दर, देवीलाल गाड़ियालौहार, अंकुश पटवा, मोहित तिवाड़ी, कोहिनूर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!