वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाले भेरू लाल पुरोहित को उदयपुर की एक सोसाइटी द्वारा एनवायरमेंट के कार्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया जानकारी में ग्रीन नेचुरल सोसायटी किशन करेरी के अध्यक्ष भेरू लाल पुरोहित ने बताया कि ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण वन एवं वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर थे। अध्यक्षता राजकुमार जैन वन संरक्षक उदयपुर ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार सिंह मुख्य वन संरक्षक उदयपुर, रामकरण खेरवा मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर थे। विभिन्न क्षेत्रों में संरक्षण का श्रेष्ठ कार्य करने वाले कंजर्वेशन हीरोज को सम्मानित किया गया, संभाग के आठ अलग-अलग क्षेत्रों में संरक्षण का श्रेष्ठ कार्य करने वाले कंजर्वेशन हीरोज का सम्मान हुआ, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भैरू लाल पुरोहित किशन करेरी को “कंजर्वेशन हीरो” का सम्मान प्राप्त हुआ। पर्यावरण के क्षेत्र में पुरोहित ने सराहनीय कार्य किए हैं जिसके चलते ग्रीन पीपल सोसाइटी ने अतिथियों के हाथों से सम्मान पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।